Quantcast
Channel: Extinct Online - All Forums
Viewing all articles
Browse latest Browse all 468

अब आपके दो पसंदीदा प्लेटफार्म हुए एक, Whatsapp और Facebook को जोड़ सकेंगे

$
0
0
[Image: 27_01_2016-whatsapp_fb.jpg]

{myadvertisements[zone_6]}

व्हाट्सएप पर अब जल्द ही एक ऐसा फीचर आ रहा है जिससे आप फेसबुक और व्हाट्सएप को इंटीग्रेट कर पाएंगे। माना जा रहा है कि इस इंटीग्रेशन से फेसबुक इस्तेमाल करने का अनुभव और बेहतर हो जाएगा।
व्हाट्सएप के इस वर्जन में मिलेगी सुविधा
एंड्रायड डवलपर के मुताबिक एंड्रायड के लिए बनाए गए व्हाट्सएप के वर्जन 2.12.413 में यह सुविधा मिलेगी कि यूजर्स अपने फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट को आपस में इंटीग्रेट कर पाएंगे। गौरतलब है कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में खरीद लिया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में दोनों सर्विस को जोड़ा जा सकता है लेकिन अब यह कयास सही साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें, पहली बार iPhone सेल्स में आयी गिरावट: एपल

इंटरनेट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप मंगलवार को कुछ समय के लिए विश्वभर में बंद हो गया। \'आरटी डॉट कॉम\' के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि उनके व्हाट्सएप से भेजे गए संदेश आगे नहीं जा रहे हैं। व्हाट्सएप विश्व का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 468