Quantcast
Channel: Extinct Online - All Forums
Viewing all articles
Browse latest Browse all 468

दोस्त के नाम से आया ये व्हाट्सएप मैसेज, आपके लिए साबित हो सकता है खतरनाक

$
0
0
[Image: 08_02_2016-whatsapp_scam.jpg]

{myadvertisements[zone_6]}

आज के समय में जितने लोगों के पास स्मार्टफोन है लगभग उन सभी के पास व्हाट्सएप भी है ही| दिन-ब-दिन व्हाट्सएप की पॉप्युलैरिटी बढ़ रही है, परन्तु इसी के साथ यूजर्स के लिए खतरा भी बढ़ रहा है| व्हाट्सएप ठगी और इनफार्मेशन चोरी करने का जरिया बनता जा रहा है| हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसके जरिए यूजर्स की निजी जानकारियां चुराई जा रही हैं। इस बार स्कैमर फर्जी व्हाट्सएप मैसेज भेजकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
हम आपको बताते हैं की कैसे चुराई जा रही है लोगों की इनफार्मेशन और आप इन स्कैम्स से कैसे सावधान रह सकते हैं:
दोस्त के नाम से मिलता है लिंक
इस स्कैम में यूजर्स को व्हाट्सएप पर एक लिंक मिलता है। इस लिंक को देखकर ऐसा लगता है कि आपको ये लिंक आपके दोस्त की तरफ से आए हैं। मगर क्लिक करने पर ये आपको किसी ऐसे पेज पर ले जाते हैं, जिस पेज पर आपको कोई खास डिस्काउंट दिया जा रहा होता है।
मांगी जाती है पर्सनल डिटेल्स 
इस डिस्काउंट पेज पर आपसे कहा जाता है कि खास ऑफर लेना है तो अपनी पर्सनल डिटेल्स भरिए। अगर यूजर ने अपनी डिटेल्स भर दी तो उसे फर्जी वेबसाइट्स पर ले जाया जाता है। ऐसी वेबसाइट्स आपके फोन को मैलवेयर से इन्फेक्ट कर देती है। इस मैलवेयर के जरिए स्कैमर आपके बारे में कई अहम और संवेदनशील जानकारियां जुटा लेते हैं।
एक्सपर्ट्स की क्या है राय:
एक्सपर्ट्स के अनुसार 'यह स्कैम कई भाषाओं में काम कर रहा है। इसके द्वारा हर मार्केट के लिए अलग भाषा में शिकार बनाए जा रहे हैं। यह मैसेज यूजर्स को यह यकीन दिलाता है कि उन्हें यह मैसेज 10 कॉन्टैक्ट्स को भेजना है और उसके बाद उन्हें कोई प्रमोशनल ऑफर मिलेगा। ऑफर के लालच में लोग इस स्कैम के झांसे में फंस जाते हैं।'
जब आप इस मैसेज को अपने दोस्तों को फॉरवर्ड करते हैं, वे भी इस स्कैम के जाल में फंस जाते हैं। इस तरह से यह सिलसिला आगे बढ़ता रहता है। पिछले महीने ही सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स ने चेताया था कि व्हाट्सएप अपडेट के नाम पर एक स्कैम चल रहा है, जो मोबाइल फोन में मौजूद बैंकिंग एप का ऐक्सेस ले सकता है। ऐसे किसी भी लिंक या मैसेज से बचकर रहें|

Viewing all articles
Browse latest Browse all 468