Quantcast
Channel: Extinct Online - All Forums
Viewing all articles
Browse latest Browse all 468

Pranav Dhanawade – नाबाद 1009 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

$
0
0
मुंबई के Cricketer Pranav Dhanawade ने आज अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया. वह क्रिकेट इतिहास में चार अंकों का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली के रिकॉर्ड को अरमान जाफर-सरफराज खान ने तोड़ा, तो उनके स्कूल के पृथ्वी शॉ उनसे आगे निकल गए। अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है.मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एचटी भंडारी कप इंटरस्कूल टूर्नामेंट का एक मैच दुनिया में मिसाल बन गया और क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अमर हो गया। केसी गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से खेल रहे.15 साल के Pranav Dhanawade मुंबई के केसी गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं. प्रणव 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं और वह अभी  MCA की तरफ से अंडर-16 खेल रहे हैं.प्रणव के पिता ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं. वह छह साल की उम्र के क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
{myadvertisements[zone_6]}

एक पारी में 1009 रन किसी भी श्रेणी और स्तर के क्रिकेट में सर्वाधि‍क व्यक्ति‍गत स्कोर का रिकॉर्ड है. प्रणव धनावड़े ने अपनी इस एक पारी से सबसे अधि‍क 129 चौके, सबसे अधि‍क 59 छक्के और सबसे अधिक 1009 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. Pranav Dhanawade Wikipedia Read More
{myadvertisements[zone_6]}
प्रणव की पारी – Amazing World Record in School Cricket
रन-1009 नाबाद
गेंदें- 323
मिनिट- 395
स्‍ट्राइक रेट- 312.38
चौके- 129
छक्‍के- 59

रोचक तथ्‍य (Interesting Fact) जानिए जो दर्शाता हैं कि उनका भविष्‍य बहुत सुनहरा है। –
प्रणव ने सिर्फ पांच वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनके कोच मोबिन शेख हैं।
15 वर्षीय प्रणव के पिता ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर हैं।
सचिन तेंदुलकर( Sachin Tedulkar)-विनोद कांबली के रिकॉर्ड को अरमान जाफर-सरफराज खान ने तोड़ा
प्रणव ने अंडर-16 में प्रणब केसी गांधी स्‍कूल, कल्‍याण का प्रतिनिधित्‍व किया।
MCA द्वारा आयोजित एचटी भंडारी कप इंटरस्कूल टूर्नामेंट का एक मैच दुनिया में मिसाल बन गया
इस रिकॉर्ड के बाद महाराष्‍ट्र सरकार प्रणव की कोचिंग और पढ़ाई का खर्चा उठाएगी।
प्रणव के आदर्श भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हैं।
{myadvertisements[zone_6]}
[Image: Pranav-Dhanawade-Made-Amazing-World-Reco...ricket.jpg]Pranav Dhanawade Made Amazing World Record in School Cricket
इतिहास रचने के लिए बधाई – Pranav Dhanawade Made Amazing World Record in School Cricket.
[Image: Pranav-Dhanawade-Made-Amazing-World-Reco...00x225.jpg]Pranav Dhanawade with Team
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकरने मुंबई के युवा Cricketer Pranav Dhanawade को मुंबई में अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर इतिहास रचने के लिए बधाई दी है. सचिन के अलावा हरभजन सिंह और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी युवा बल्लेबाज को बधाई दी है. हरभजन ने तो यहां तक कह दिया है कि दूसरा सचिन तैयार हो रहा है.
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘Pranav Dhanawade को एक पारी में 1000 से अधिक रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने पर बधाई. शाबाश और कड़ी मेहनत करो. आपको भी नई उंचाई छूनी चाहिए.’
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस युवा बल्लेबाज Pranav Dhanawade की प्रशंसा की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहुत अच्छी बल्लेबाजी. यह मायने नहीं रखता कि यह किस स्तर की क्रिकेटर थी, लेकिन आंकड़ा अविश्वसनीय है. अगला सचिन तेंदुलकर तैयार हो रहा है.’
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी ट्वीट कर धनावड़े को बधाई दी. उन्होंने कहा, Pranav Dhanawade ‘गेंदबाजी, मैच की स्थिति, टूर्नामेंट के स्तर को लेकर कुछ पता नहीं है, लेकिन एक खिलाड़ी का 1009 रन बनाना हैरान करने वाला है.’
धनवाड़े के कोच शेख ने कहा, ‘Pranav Dhanawade जब छह साल का था तब से मेरे पास है. उनके इस प्रदर्शन से इस क्षेत्र में क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा | उन्होंने कहा, ‘यह अंडर-16 मैच के लिए उपयुक्त मैदान था और टूर्नामेंट एमसीए से मान्यता प्राप्त है.’

Viewing all articles
Browse latest Browse all 468