टैकनोलजी के इस युग में हम हर पर नई-नई खबर सुनते ही रहते हैं। अभी हाल में ही हमने देखा था कि कैसे वैज्ञानिकों ने एक मुर्गे के भ्रूण के अंदर के पैर लगाये थे। हम यह भी जानते होगें कि गुगल के Alpha Go ने अपनीआर्टिफिसियल बुद्धि से विश्व के चैस चैंमपियन को भी हरा दिया है।
Nike नें अंतत यह घोषणा कर दी है कि वह इस वर्ष के अंत तक Nike HyperAdapt 1.0 जूते निकालेगा, जो बिना फीते के होंगे और खुद ही आपके पैरों में आराम से बंध जायेंगे।
{myadvertisements[zone_6]}
श्रेय – Nike
“जैसे ही आप जूते पहन कर थोड़ा सा चलते हैं तो एंडी में लगा सेंसर बज जाता है जो जूते को संदेश देता है कि अब जूते को पैर में बांधना चाहिए” टिफैनी बियर्स यह बताती हैं -जो नाइके कंपनी में एक वरिष्ठ अन्वेषक हैं।
नाइके(Nike) के यह जूते तीन रंगों में उपलब्ध होंगे, साथ में ही इनमें कुछ लाइट में चमकने वाले तलवे हैं, और साइड चमकती है।
हांलाकि यह कोई नया विचार नहीं है यह बहुत पहले से चला आ रहा है , जब 1989 में एक फिल्म “Back To The Future II” आई थी तब उसमें इसी कांसेप्ट का इस्तेमाल था।
WIRED की एक रिपोर्ट के अनुसार यह जूता कुछ खास तरह के बिजली के उपकरणों पर चलता है औऱ इसमें कुछ बैटरी लगीं है जो सिर्फ या शायद ज्यादा से जादा 2 हफ्ते तक ही चार्ज रह सकती हैं। इन्हीं खास तरीकों से यह फीते ना होते हुए भी खुद ही पैरों में कस जाता है।
{myadvertisements[zone_6]}
नाइके इस जूते को इस साल के अंत तक निकाल सकती है, जिसके लिए वह Michael J. Fox Foundation. से समझौता करेगी। नाइके ने इस मॉडल की अभी कोई कीमत तय नहीं की है पर नाइके को उम्मीद है कि इस साल के क्रिसमस तक यह जूता धूम मचा देगा।
![[Image: Nike1-932x699.jpg]]()
Nike नें अंतत यह घोषणा कर दी है कि वह इस वर्ष के अंत तक Nike HyperAdapt 1.0 जूते निकालेगा, जो बिना फीते के होंगे और खुद ही आपके पैरों में आराम से बंध जायेंगे।
{myadvertisements[zone_6]}
![[Image: Nike1-932x699-300x199.jpg]](http://vigyaan.indiannova.in/wp-content/uploads/2016/03/Nike1-932x699-300x199.jpg)
नाइके(Nike) के यह जूते तीन रंगों में उपलब्ध होंगे, साथ में ही इनमें कुछ लाइट में चमकने वाले तलवे हैं, और साइड चमकती है।
हांलाकि यह कोई नया विचार नहीं है यह बहुत पहले से चला आ रहा है , जब 1989 में एक फिल्म “Back To The Future II” आई थी तब उसमें इसी कांसेप्ट का इस्तेमाल था।
WIRED की एक रिपोर्ट के अनुसार यह जूता कुछ खास तरह के बिजली के उपकरणों पर चलता है औऱ इसमें कुछ बैटरी लगीं है जो सिर्फ या शायद ज्यादा से जादा 2 हफ्ते तक ही चार्ज रह सकती हैं। इन्हीं खास तरीकों से यह फीते ना होते हुए भी खुद ही पैरों में कस जाता है।
{myadvertisements[zone_6]}
नाइके इस जूते को इस साल के अंत तक निकाल सकती है, जिसके लिए वह Michael J. Fox Foundation. से समझौता करेगी। नाइके ने इस मॉडल की अभी कोई कीमत तय नहीं की है पर नाइके को उम्मीद है कि इस साल के क्रिसमस तक यह जूता धूम मचा देगा।
![[Image: Nike1-932x699.jpg]](http://vigyaan.indiannova.in/wp-content/uploads/2016/03/Nike1-932x699.jpg)