![[Image: 1456734871_fan-upcoming-2016-hindi-film-...80x395.jpg]](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/17141740/1456734871_fan-upcoming-2016-hindi-film-directed-by-maneesh-sharma-produced-by-aditya-chopra-under-banner-580x395.jpg)
{myadvertisements[zone_6]}
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘फैन’ पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई. फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.20 करोड़ का कलेक्शन किया जो कि पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई शाहरुख खान की ही फिल्म ‘दिलवाले’ के पहले दिन के कलेक्शन (21 करोड़) से भी कम था. दूसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘फैन’ ने शनिवार को 15.40 करोड़ रूपए की कमाई की है. इस तरह दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 34.60 करोड़ रूपए का कारोबार कर लिया है.