Quantcast
Channel: Extinct Online - All Forums
Viewing all articles
Browse latest Browse all 468

यह दस्ताना आपके हाथों के इशारों को संगीत में बदल देता है

$
0
0
जब हम किसी पार्क में बैठे होते हैं और कानो में सगींत की मधुर धुन सनाई दे रही हो तो हम अपने हाथों को बैंच पर हिलाना या फिर उनसे कुछ हरकत जरूर करते हैं। इसी को ध्यान में रखकर अमेरिका में एक नया स्टार्टअप शुरू हुआ है। 
यह दस्ताने जिन्हें  Remidi T8 कहा जाता है, वह अत्यआधुनिक संवेदनशील सेंसर से लैस होते हैं, यह सेंसर हाथों और हथेली के दवाब को समझकर गाने को बदल देते हैं। 
[Image: remidi_press.jpg][i]Image : Remidi[/i]
इसमें लगा कलाईबंद यह सुनिश्चित करता है कि हर सेंसर भिन्न तरीके की आवाजों को हाथों के संचलन से सही तरीके से निकाले। यह दस्ताने गाने के शौकीन और कलाकारों को ध्यान में रखकर बनाये गये है।
इन दस्तानों को प्रयोग करने वाला अपने गानों को बदल पायेगा, उन्हें रोक पायेगा यह कथन है टेक्सास में स्थितRemidi कंपनी के सह-संस्थापक Mark DeMay का।
{myadvertisements[zone_6]}
कंपनी के संस्थापकों का कहना है कि यह दस्ताने लोगों को नया जोश देंगे, इससे वह ज्यादा खुश रहेंगे और मोबाइल को बार-बार निकालने के झंझट से भी मुक्त हो पायेंगे।
T8 को आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं, चाहें किसी गार्डन में हो, या किसी सबबे पर या फिर आप रास्ते में चल रहे हों हर जगह आपको यह संगीत की धुन सुनाता रहेगा। इसके साथ DeMay का कहना है कि जो भी डाटा इन दस्तानों में स्टोर होगा वह हमारी किसी ऐप पर या किसी सॉफ्टवेयर पर रिकार्ड होगा।
कलाईबंद (wristband) ही वैसे इस गेजेट का मु्ख्य केंद्र है पर इसके साथ ही इसमें 8 सेंसर लगे हैं जो हाथों की हर हरकत पर नजर रखते हैं। इसके साथ ही यह गेजेट आपके दवाब को भी देखता है और उसी के सहारे गाने की आवाज को नियत्रण करता है, यदि ईप ज्यादा तेज दवाते हैं तो ज्यादा तेज गाना बजेगा और कम दवाब देते हैं तो आवाज भी कम रहेगी।
{myadvertisements[zone_6]}
इसमें एक छोटा सा Gyroscope  है  और Accelerometer है जो आपके हाथों की हरकतों की गति को मापने का काम करता है, और उस गति के नियंत्रण को सुनिश्चित करता है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 468