मुंबई: किसी को उम्मीद नहीं थी कि अभिनेत्री बिपाशा बसु की शादी को अटेंड करने उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड पहुंच जाएँगे. जी हां, बिपाशा को डेट कर चुके अभिनेता और उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड डिनो मॉरिया ने उनकी शादी में शिरकत करके सभी को चौका दिया.
![[Image: bips21.jpg]]()
बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुवात के दिनों में दोनो काफी करीब हुआ करते थे. आप को बता दें कि विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राज़’ में दोनो ने साथ काम किया था. जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. तब से ये दोनो फिल्मों के अलावा निजी में भी साथ-साथ कई बार नजर आए.
{myadvertisements[zone_6]}
![[Image: dino.jpg]]()
ब्रेकअप के बाद अब डिनो मॉरिया, बिपाशा बसु की शादी में नजर आए. डिनो न केवल वहां मौजूद थे बल्कि उन्होंने बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. उन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए डिनो मॉरिया ने दोनों के लिए शुभकामनाएं भी दी.
बिपाशा और करन की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के कई सितारे शामिल हुए थे. इनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे दिग्गज सितारे भी शामिल थे.
![[Image: bips.jpg]]()
दक्षिण मुंबई के सेंट रेजिस होटल में हुए इस रिसेप्शन में अभिषेक बच्चन, एश्वर्य राय बच्चन, सोनम कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, प्रीति जिंटा, मलाइका अरोड़ा, संजय दत्त और रणबीर कपूर जैसे सितारे भी नजर आए.
![[Image: bips21.jpg]](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/04062629/bips21.jpg)
बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुवात के दिनों में दोनो काफी करीब हुआ करते थे. आप को बता दें कि विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राज़’ में दोनो ने साथ काम किया था. जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. तब से ये दोनो फिल्मों के अलावा निजी में भी साथ-साथ कई बार नजर आए.
{myadvertisements[zone_6]}
![[Image: dino.jpg]](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/04114052/dino.jpg)
ब्रेकअप के बाद अब डिनो मॉरिया, बिपाशा बसु की शादी में नजर आए. डिनो न केवल वहां मौजूद थे बल्कि उन्होंने बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. उन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए डिनो मॉरिया ने दोनों के लिए शुभकामनाएं भी दी.
बिपाशा और करन की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के कई सितारे शामिल हुए थे. इनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे दिग्गज सितारे भी शामिल थे.
![[Image: bips.jpg]](http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/02032327/bips.jpg)
दक्षिण मुंबई के सेंट रेजिस होटल में हुए इस रिसेप्शन में अभिषेक बच्चन, एश्वर्य राय बच्चन, सोनम कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, प्रीति जिंटा, मलाइका अरोड़ा, संजय दत्त और रणबीर कपूर जैसे सितारे भी नजर आए.