Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 468

ऐश्वर्या राय के ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ़ के घर पर भी जमकर किया था तमाशा सलमान

Image may be NSFW.
Clik here to view.
[Image: 1612.jpg]
'

{myadvertisements[zone_6]}

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने कई हसीनाओं के साथ दिल लगाया लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सका की किसी हसीना ने उनका साथ निभाया। जितनी सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स हैं उतनी ही इनसे जुडी बेहद चौंकानेवाली बातें भी हैं। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी और इसका दर्दनाक अंत तो आप सभी जानते ही हैं।  ऐश्वर्या के घर जाकर सलमान खान ने शराब के नशे में सलमान खान ने ख़ूब तमाशा किया था।
लेकिन ऐसा नहीं है की अकेली ऐश्वर्या ही ऐसी लड़की है जो सलमान के गुस्से का शिकार हुई है।  खबरों के मुताबिक सलमान खान ने उनकी गर्लफ्रेंड कैटरिना कैफ के घर भी शराब के नशे में जमकर तमाशा किया था। 
मैगज़ीन में छपी खबर के मुताबिक साल 2009 में सलमान खान कैटरीना कैफ़ के घर आधी रात को पहुँच गए थे।  उस वक्त सलमान खान शराब के नशे में चूर थे।सलमान कैटरीना को रणबीर को छोड़ने की बात कर रहे थे।  गुस्से और नशे की हालत में सलमान ने कैटरीना के घर जमकर हंगामा किया था।  जिसे उनके पड़ोसियों भी सुन लिया था।
खबर के मुताबिक सलमान खान नशे में होने की वजह से ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे।  आखिरकार सलमान के बॉडीगार्ड उन्हें वहांसे ले गए।बताया जाता है की इस घटना के बाद कैटरीना ने रणबीर के साथ नहीं बल्कि सलमान से ही नाता तोड़ लिया था।लेकिन बता दें की हाल ही में कैट और रणबीर के ब्रेकअप के बाद सलमान और कैटरीना की नजदीकियां फिरसे बढती दिख रही हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 468