![[Image: PM-Modi-Aish.jpg]](http://d1c77burycyll0.cloudfront.net/wp-content/uploads/2016/05/PM-Modi-Aish.jpg)
पूर्व विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय ने कहा कि PM Modi जो भी कर रहे हैं वो देश और यहां के लोगों की भलाई के लिए कर रहे हैं।
New Delhi, May 12 : पूर्व विश्वसुंदरी और बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। उन्होने कहा है कि प्रधानमंत्री देश के लिए जो कर रहे हैं वो आसान काम नहीं है, ऐश्वर्या राय बच्चन ने ईटीवी न्यूज को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जो भी कर रहे हैं वो देश और यहां के लोगों की भलाई के लिए कर रहे हैं।
{myadvertisements[zone_6]}
राजनीति में आने और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत उत्तर-प्रदेश से किए जाने पर ऐश्वर्या ने कहा कि वह एक अच्छी मां, एक अच्छी बेटी, एक अच्छी पत्नी के साथ-साथ देश की एक जिम्मेदार नागरिक भी है, वो इन सभी जिम्मेदारी को निभाते हुए ही खुश हैं। विदित हो कि पूर्व विश्व सुंदरी ने स्पष्ट तौर पर नहीं कहा कि वो राजनीति में आएंगी, लेकिन उन्होने राजनीति में प्रवेश की बात को नकारा भी नहीं। गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की सास जया बच्चन अभी भी सक्रिय राजनीति में हैं और वो समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं, साथ ही उनके ससुर भी राजनीति में रह चुके है, लेकिन फिर उन्होने इससे किनारा कर लिया।
ऐश्वर्या राय बच्चन से जब पूछा गया कि उनकी जिंदगी की नई नियति क्या है, तो उन्होने कहा कि वो किसी नियति को पाने के लिए नहीं जी रही है, उन्होने बेहद ही दार्शनिक अंदाज में कहा कि जिंदगी एक यात्रा है, इसमें ऊंच-नीच होती रहती है। दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आने वाली फिल्म सरबजीत के प्रमोशन के लिए ईटीवी पहुंची थी, इसी मौके पर उन्होने ये बातें कही। सरबजीत 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, इस फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही है।
{myadvertisements[zone_6]}
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की थी, उनसे एक साक्षात्कार में पूछा गया था कि सिर्फ एक शब्द में अगर प्रधानमंत्री की पसनैलिटी को ढ़ूढ़ना हो तो वो किस शब्द का इस्तेमाल करेंगे। इस पर जबाव देते हुए कोहली ने कहा था कि आत्मविश्वास, पीएम मोदी को देखने के बाद पहला शब्द जो उनके दिमाग में आता है, वो है आत्मविश्वास।