Quantcast
Channel: Extinct Online - All Forums
Viewing all articles
Browse latest Browse all 468

अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कीमत मात्र 99 रुपये।

$
0
0
इन दिनों भारतीय बजारों में फिर से एख नये स्मार्टफोन की चर्चा है, चर्चा होना लाजमी है क्योंकि यह भारत का अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसकी कीमत मात्र 99 रुपये रखी गई है।
[Image: namotel-ache-din.jpg]
नमोटेल नाम की कंपनी ने नमोटेल अच्छे दिन के नाम से 99 रुपये की कीमत का सबसे सस्ता एंड्रॉयड पेश किया है। प्रमोटर माधव रेड्डी ने दावा किया है कि यह दुनिया के सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
रेड्डी के मुताबिक नमोटेल 4 इंच डिस्प्ले के साथ दुनिया का सबसे सस्ता फोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ काम करता है।
{myadvertisements[zone_6]}

स्मार्टफोन की बुकिंग 17 मई से 25 मई तक होगी। कंपनी की वेबसाइट Namotel.com से पता चलता है कि फोन की कीमत 2,999 रुपये से घटाकर 99 रुपये की गई है। स्मार्टफोन कैश ऑन डिलीवरी पर उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम फोन है जो 3जी सपोर्ट के साथ है। फोन की बैटरी 1325mAh की बताई गई है।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 468