![[Image: teamindiaviratkohli.jpg]](http://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2016/feb/628/teamindiaviratkohli.jpg)
{myadvertisements[zone_6]}
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस हाइवोल्टेज मैच में कुल 18 चौके लगे लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा. भारत ने 10 चौके लगाए जबकि पाकिस्तान की ओर से आठ चौके लगे.
भारत ने पाकिस्तान को 83 रनों पर समेटकर पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेली.
भारत पहली बार ऐसे किसी मैच का हिस्सा बना, जिसमें उसकी ओर से एक भी छक्का नहीं लगा लेकिन पाकिस्तान के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है.
इससे पहले, 2010 में कार्ड्रिफ में इंग्लैंड के साथ हुए मुकाबले में दोनों टीमों ने 223 रन बनाए थे, लेकिन किसी भी टीम को ओर से एक भी छक्का नहीं लग सका था.
![[Image: teamindiaviratkohli.jpg]](http://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2016/feb/628/teamindiaviratkohli.jpg)