{myadvertisements[zone_6]}
पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञों की नई खोज में जो सामने आया है वो बहुत चौंकाने वाला है। विशेषज्ञों ने 800 साल पुराना एक मोबाइल ढूंढ निकाला है। यह नोकिया के बिलकुल उस मोबाइल सेट की तरह दिखता है जो शुरुआती दौर में हम सभी� ने इस्तेमाल किया होगा।�
ऑस्ट्रिया में पाई गई इस चीज को मिट्टी से बना मोबाइल फोन का मॉडल माना जा रहा है जिसके बटनों पर सदियों पुरानी फानाकार लिखावट लिखी है। कुछ लोग इसे बहुत बड़ा धोखा बता रहे हैं तो कुछ इसे इस बात का सबूत मान रहे हैं कि� कभी न कभी एलियन धरती पर जरूर आए थे।
डेलीमेल की खबर के मुताबिक अलग अलग यूट्यूब चैनल और वेबसाइट इस पर अलग अलग धारणाएं पेश कर रहे हैं। �इस वस्तु के बारे में जानकारी बहुत सीमित ही है इसलिए ज्यादा कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता। लेकिन इसने सभी का� ध्यान जरूर खींचा है। लेकिन पेश की जा रही धारणाएं भी बहुत दिलचस्प हैं।