![[Image: 12_02_2016-moto_discount.jpg]](http://images.jagran.com/images/12_02_2016-moto_discount.jpg)
{myadvertisements[zone_6]}
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है| मोटोरोला उपभोक्ताओं के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है| मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर स्पेशल ऑफर लांच किया है। कंपनी ने यह ऑफर फ्लिपकार्ट के साथ अपनी पार्टनरशिप के दो साल पूरे होने पर जारी किया है। पर यह ऑफर केवल गुरूवार और शुक्रवार के लिए है तथा स्टॉक खत्म होने या सेल खत्म होने तक मोटोरोला के डिवाइस पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी इस ऑफर के तहत यूजर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है।
पढ़ें, Lenovo के 16MP कैमरा और 4900 mAh बैटरी के इस फोन की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप
मोटोरोला मोटो ई पर है ये ऑफर
बजट स्मार्टफोन मोटो ई (सेकंड जेनरेशन) 3जी की कीमत 5,999 रुपये है। इस फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। मोटो ई (सेकंड जेनरेशन) 4जी अब 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है तथा इस पर 3000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।
जाने मोटोरोला मोटो जी पर क्या है ऑफर
मोटो जी (जेन 3) 16 जीबी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन इस पर 500 रुपये का ऑफ मिल रहा है। इसके अलावा इस पर 6000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। इसी तरह से मोटो जी टर्बो जिसकी कीमत 11,999 रुपये है, इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और 5000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले पर ऑफर
मोटो एक्स प्ले के 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है और 32जीबी वैरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। इस 500 रुपये का डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को टर्बो चार्जर फ्री में दिया जा रहा है। इस फोन पर 9000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
पढ़ें, Coolpad Note 3 Lite का क्रेज, मात्र तीन फ्लैश सेल में बिक गए 80,000 यूनिट
मोटोरोला मोटो एक्स स्टाइल पर ऑफर
मोटो एक्स स्टाइल स्मार्टफोन के 16जीबी वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है, जबकि 32जीबी मॉडल 28,999 रुपये की कीमत वाला है। इस पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है और 15000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स पर ऑफर
हाल ही में लांच हुए मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके 32जीबी मॉडल की कीमत 49,999 रुपये तथा 64जीबी मॉडल की कीमत 53,999 रुपये है।
मोटोरोला मोटो 360 स्मार्टवॉच पर ऑफर
मोटोरोला की मोटो 360 स्मार्टवॉच पर भी स्पेशल ऑफर है। इसके सैकेंड जेनरेशन के मॉडल्स पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है। मोटो 360 जेनरेशन 2 की कीमत 17,999 रुपये और वुमन स्मार्टवॉच की कीमत 20,999 रुपये है।