Quantcast
Channel: Extinct Online - All Forums
Viewing all articles
Browse latest Browse all 468

Leaked!!! सलमान खान की सुल्तान की कहानी हुई Leak

$
0
0
[Image: sul-45.jpg]

{myadvertisements[zone_6]}

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म सुल्तान की शूटिंग में काफ़ी ज्यादा व्यस्त हैं। यह तो सभी जानते हैं की सुल्तान फिल्म कुश्ती पर आधारित है। जिसमे सलमान खान पहलवान सुल्तान अली खान की भूमिका निभा रहे हैं।
इसके अलावा अब फिल्म की पूरी कहानी भी लीक हो गई है , सुल्तान फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है। हरियाणा के पहलवान बने सुल्तान सलमान खान को उन्ही की तरह रेसलर अनुष्का शर्मा से प्यार हो जाता है। प्यार में दोनों एक दुसरे के साथ जीने मरने की कसमे खाते हैं। यह भी पढ़ें: सुल्तान के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं अनुष्का, देखिए तस्वीर

लेकिन अचानक दोनों की ज़िंदगी में कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिनकी वजह से दोनों के बीच दूरियां आ जाती हैं और दोनों का प्यार नफ़रत में बदल जाता है। सुल्तान अपने प्यार को खोकर बेहद निराश हो जाता है और जानवर जैसा बन जाता है। इतना ही नहीं बल्कि सुल्तान ऐसी हरकतें करता है जिसकी वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर उसका नाम ख़राब हो जाता है।यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस से सलमान खान हो गए हैं नाराज़
ऐसी हरकतों की वजह से सुल्तान का नाम ख़राब हो जाता है और इसकी वजह से उसका करियर बुरी तरह से बर्बाद हो जाता है। अपने करियर को ख़त्म होता देखकर सुल्तान अपने आप को सँभालने की कोशिश करता है और फिर से पहलवानी शुरू करता है।
सुल्तान की मेहनत रंग लाती है और वो इंडिया के लिए गोल्ड मैडल जीतने में कामयाब हो जाता है। इस मैडल जीतने से सभी लोगों को सुल्तान पर गर्व महेसुस होता है। यानि की एक बात तो साफ़ हो गई है की इस फिल्म में महज़ पहलवानी नहीं है बल्कि एक्शन, रोमांस और देशभक्ति भी है।

बता दे की इस फिल्म की शूटिंग के दो शेड्यूल पूरे हो चुके हैं और फिलहाल तीसरे दौर की शूटिंग जारी है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 468