बिना तैयारी के दिल्ली वालों पर ओड ईवन थोपना केजरीवाल पर भारी पड़ा है, ओड ईवन लागू करने से दिल्ली की आधी कारें सड़कों से गायब हो गयीं है, ओड ईवन फ़ॉर्मूले के कारण टैक्सी कंपनियों की कारें भी आधी हो गयी हैं जिसके कारण उन्हें यात्रियों को इमरजेंसी सेवा देना मुस्किल हो रहा है, ऐसी हालत में टैक्सी कंपनियों ग्राहकों से अधिक किराया वसूल रही हैं। टैक्सी कंपनियों का कहना है कि हमारे ऊपर भी ओड ईवन लागू हो रहा है, हम लोग ओड के दिन ओड कारें चलाते हैं और ईवन के दिन ईवन नंबर की कारें, ऐसे में अगर कोई ग्राहम इमरजेंसी सर्विस चाहता है तो इसके लिए उससे अधिक चार्ज किया जाता है।{myadvertisements[zone_6]}
जब केजरीवाल को अधिक किराया वसूलने की खबर मिली तो उन्होंने टैक्सी कंपनियों को लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दे दी। इसके बाद एप आधारित सबसे बड़े टैक्सी सर्विस कंपनी उबर ने कहा कि हम तक्सियाँ चलाएंगे ही नहीं।
उबर की तरफ से मंगलवार को एक मैसेज दिया गया, जिसमें लिखा गया, “प्रिय सवारियों, अगर आपको कोई कार उपलब्ध न हो या देर तक इंतजार करना पड़े, तो समझ लीजिएगा कि यह बढ़े किराए पर निलंबित किए जाने की वजह से है। किराया बढ़ोतरी सुनिश्चित करती है कि कार हर समय उपलब्ध हो।”
इस मैसेज से उबर ने केजरीवाल पर निशाना साधा था जिसे केजरीवाल तुरंत समझ गए। ऑनलाइन एप आधारित कैब सेवा उबर ने यात्रियों के लिए टैक्सी की कमी के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
![[Image: Arvind-Kejriwal.jpg?resize=636%2C360]]()
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार एप आधारित टैक्सी सेवा के खिलाफ नहीं हैं। केजरीवाल ने ट्वीट की झड़ी लगाते हुए कहा, “हम एप आधारित टैक्सी सेवा के खिलाफ नहीं हैं। हम उनका पूरा समर्थन करते हैं। वे लोगों को अहम सेवा उपलब्ध कराते हैं, लेकिन उन्हें कानून का पालन करना होगा।”
क्या चेतावनी दी थी केजरीवाल ने
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा था “जरूरत से ज्यादा किराया लेना, डीजल कार, बिना लाइसेंस/बिल्ले वाले ड्राइवर और टैक्सी सेवा प्रदाताओं की ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी।”
{myadvertisements[zone_6]}
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने सोमवार को टैक्सी ऑपरेटरों को किराया बढ़ाने की शिकायतें मिलने के बाद सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। ऑनलाइन एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी जैसे उबर व ओला ने इस चेतावनी के बाद किराये में बढ़ोतरी करना बंद कर दिया है।
राजधानी में ऑड-ईवन यातायात फॉर्मूला लागू होने के चलते टैक्सियों की मांग बढ़ गई है। ऑड-ईवन फॉर्मूला 30 अप्रैल तक अमल में रहेगा।
केजरीवाल ने टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा किराया बढ़ाने को ‘दिनदहाड़े लूट’ करार दिया और कंपनियों पर राज्य की सरकार को खुलेआम ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।
उन्होंने लिखा, “बढ़ा किराया दिनदहाड़े लूट है। कोई भी जिम्मेदार सरकार इसकी इजाजत नहीं देगी।”
बता दें की दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि सोमवार को जरूरत से ज्यादा किराया वसूलने की वजह से ओला व उबर की 18 टैक्सियां जब्त कर ली गईं।
जब केजरीवाल को अधिक किराया वसूलने की खबर मिली तो उन्होंने टैक्सी कंपनियों को लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दे दी। इसके बाद एप आधारित सबसे बड़े टैक्सी सर्विस कंपनी उबर ने कहा कि हम तक्सियाँ चलाएंगे ही नहीं।
उबर की तरफ से मंगलवार को एक मैसेज दिया गया, जिसमें लिखा गया, “प्रिय सवारियों, अगर आपको कोई कार उपलब्ध न हो या देर तक इंतजार करना पड़े, तो समझ लीजिएगा कि यह बढ़े किराए पर निलंबित किए जाने की वजह से है। किराया बढ़ोतरी सुनिश्चित करती है कि कार हर समय उपलब्ध हो।”
इस मैसेज से उबर ने केजरीवाल पर निशाना साधा था जिसे केजरीवाल तुरंत समझ गए। ऑनलाइन एप आधारित कैब सेवा उबर ने यात्रियों के लिए टैक्सी की कमी के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
![[Image: Arvind-Kejriwal.jpg?resize=636%2C360]](http://i2.wp.com/bebaknews.com/wp-content/uploads/2016/04/Arvind-Kejriwal.jpg?resize=636%2C360)
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार एप आधारित टैक्सी सेवा के खिलाफ नहीं हैं। केजरीवाल ने ट्वीट की झड़ी लगाते हुए कहा, “हम एप आधारित टैक्सी सेवा के खिलाफ नहीं हैं। हम उनका पूरा समर्थन करते हैं। वे लोगों को अहम सेवा उपलब्ध कराते हैं, लेकिन उन्हें कानून का पालन करना होगा।”
क्या चेतावनी दी थी केजरीवाल ने
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा था “जरूरत से ज्यादा किराया लेना, डीजल कार, बिना लाइसेंस/बिल्ले वाले ड्राइवर और टैक्सी सेवा प्रदाताओं की ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी।”
{myadvertisements[zone_6]}
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने सोमवार को टैक्सी ऑपरेटरों को किराया बढ़ाने की शिकायतें मिलने के बाद सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। ऑनलाइन एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी जैसे उबर व ओला ने इस चेतावनी के बाद किराये में बढ़ोतरी करना बंद कर दिया है।
राजधानी में ऑड-ईवन यातायात फॉर्मूला लागू होने के चलते टैक्सियों की मांग बढ़ गई है। ऑड-ईवन फॉर्मूला 30 अप्रैल तक अमल में रहेगा।
केजरीवाल ने टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा किराया बढ़ाने को ‘दिनदहाड़े लूट’ करार दिया और कंपनियों पर राज्य की सरकार को खुलेआम ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।
उन्होंने लिखा, “बढ़ा किराया दिनदहाड़े लूट है। कोई भी जिम्मेदार सरकार इसकी इजाजत नहीं देगी।”
बता दें की दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि सोमवार को जरूरत से ज्यादा किराया वसूलने की वजह से ओला व उबर की 18 टैक्सियां जब्त कर ली गईं।