आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है, इस कथन को एटा के छात्र शिवम ने एक बार फिर सच कर दिखाया है। पेट्रोल की कीमतों बेतहासा बढ़ोत्तरी के चलते शिवम के पिता ने बाइक चलानी छोड़ दी थी। इसके बाद शिवम ने दो माह में ही पिता की दिक्कत को दूर करने के इरादे से सौर ऊर्जा से चलने वाली बाइक बना डाली।
शिवम एटा के ज्ञानबाल भारती स्कूल में 11वीं का छात्र है। सामान्य परिवार से आने वाला शिवम बचपन से ही पिता की मदद करता रहा है। अब उसने सौर ऊर्जा से चलने वाली बाइक तैयार कर अपने पिता के साथ महंगाई की मार झेल रहे देश के कई लोगों की समस्या दूर कर दी है।
{myadvertisements[zone_6]}
![[Image: 12.jpg?resize=640%2C446]]()
×
शिवम की बनाई यह बाइक एक बार चार्ज होने के बाद सौ किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। साथ ही इस बाइक को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस बाइक में एक ऐसी चिप लगाई है जो जिसे स्टार्ट किये जाने पर बताती है कि गाड़ी स्टार्ट करने से पहले क्या-क्या सावधानियां करनी हैं।
शिवम एटा के ज्ञानबाल भारती स्कूल में 11वीं का छात्र है। सामान्य परिवार से आने वाला शिवम बचपन से ही पिता की मदद करता रहा है। अब उसने सौर ऊर्जा से चलने वाली बाइक तैयार कर अपने पिता के साथ महंगाई की मार झेल रहे देश के कई लोगों की समस्या दूर कर दी है।
{myadvertisements[zone_6]}
![[Image: 12.jpg?resize=640%2C446]](http://i1.wp.com/bebaknews.com/wp-content/uploads/2016/05/12.jpg?resize=640%2C446)
×
शिवम की बनाई यह बाइक एक बार चार्ज होने के बाद सौ किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। साथ ही इस बाइक को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस बाइक में एक ऐसी चिप लगाई है जो जिसे स्टार्ट किये जाने पर बताती है कि गाड़ी स्टार्ट करने से पहले क्या-क्या सावधानियां करनी हैं।