Quantcast
Channel: Extinct Online - All Forums
Viewing all articles
Browse latest Browse all 468

फिल्में जिसमें बिना Make-Up के दिखीं ऐश्वर्या राय

$
0
0
1. रेनकोट

[Image: 1%2Baishwarya.jpg]

ऐश की ये फिल्म पर्दे पर कुछ काम नहीं दिखा सकी लेकिन इसके वाबजूद ऐश ने खूब वाहवाही लूटी। फिल्म में ऐश के लुक्स की काफी तारीफ की गई है। 

2. चोखेरबाली
{myadvertisements[zone_6]}
[Image: 2%2Baishwarya.jpg]

निर्देशक रितुपोर्णो घोष की फिल्म चोखेरवाली रविंद्रनाथ टैगोर की नोवेल पर बनी फिल्म है। जिसमें ऐश ने एक विधवा का रोल अदा किया था। 

3. प्रोवोक्ड

[Image: 3aishwarya.jpg]

ऐश्वर्या ने इस फिल्म में घरेलू हिंसा से जूझती एक औरत का किरदार निभाया है जो अपने पति को मार देती है। अगर नहीं देखी तो ये फिल्म ज़रूर देखिए।

4. मोहब्बतें
{myadvertisements[zone_6]}
[Image: 4%2Baishwarya.jpg]

मोहब्बतें पूरी तरह से एन्टरटेन्मेंट वाली फिल्म थी, लेकिन इसमें ऐश के छोटे से किरदार को जिस सादगी के साथ दिखाया गया, उसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

5. हमारा दिल आपके पास है

[Image: 5%2Baishwarya.jpg]

इस फिल्म ऐश्वर्या राय एक ऐसी लड़की के किरदार में थी जिसका रेप हो जाता है और उनका परिवार घर से निकाल देता है। इसमें भी ऐश्वर्या राय का लुक बिल्कुल सिंपल रखा गया था। फिल्म बहुत हिट नहीं थी। लेकिन ऐश के किरदार की सराहना हुई थी।

6. जज्बा

[Image: 6%2Baishwarya.jpg]

पांच साल बाद पर्दे पर वापसी करने का खामिजा अकेले ऐश ही नहीं बल्कि पूरी टीम ने भूगती लेकिन फिल्म देखने आने वाले लोगों को इरफान के साथ ऐश का जज्बा लुक काफी पसंद आया। इसमें ऐश वकील की भूमिका में नजर आईं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 468