Quantcast
Channel: Extinct Online - All Forums
Viewing all articles
Browse latest Browse all 468

यह कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट

$
0
0
आजकल नेट पैक्स इतने महंगे आते हैं कि रिचार्ज करना बहुत ही भारी लगने लगता है। उसके ऊपर से इंटरनेट का इतनी जल्दी खत्म हो जाना भी एक तरह से परेशानी खड़ी कर देता है। इसी के चलते टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरसेल ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। जी हां, कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक कॉम्बो ऑफर जारी किया है। जिसके तहत यूजर्स अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।
{myadvertisements[zone_6]}
[Image: 24_05_2016-aircel.jpg]

पढ़े, अब बिना सिम के चलाएं एक ही स्मार्टफोन में 4 व्हाट्सएप अकाउंट

क्या है ऑफर?
{myadvertisements[zone_6]}

इस कॉम्बो ऑफर के तहत 123 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक एयरसेल टू एयरसेल अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट डाटा यूज समेत वीडियो देख सकते हैं। इसके साथ ही एयरसेल यूजर्स चैटिंग से लेकर नेट सर्फिंग तक कर सकते हैं। वहीं, प्राप्त खबरों की मानें तो 500 एमबी इंटरनेट डाटा यूज करने के बाद नेट स्पीड थोड़ी धीमी हो सकती है। ये ऑफर 14 दिन के लिए वैलिड है। यही नहीं, एयरसेल के नियमानुसार कुछ वेबसाइट्स से ग्राहक अनलिमिटेड वीडियो और गाने भी रातभर डाउनलोड कर सकते हैं।

तो है न ये एक बेहतरीन ऑफर, तो देर किस बात की है, जल्दी कीजिए और कॉम्बो ऑफर को रिचार्ज करावाइए। जिससे आप रातभर अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट का मजा ले सकें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 468